Affiliate Marketing क्या है |Affiliate Marketing कैसे शुरू कर सकते हैं ?
दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है | आज मैं इस ब्लॉग के द्वारा आपको बताऊँगा कि Affiliate marketing क्या होता है |Affiliate Marketing आज के युग मे एक बेहतरीन plateform बन चुका है जिसके द्वारा लोग घर बैठकर लाखों रुपये कमा रहे हैं |
आज इंटरनेट के द्वारा कई ब्यक्ति Earning कर रहे है | जिनमे से Highest Earning का Source , Affiliate Marketing है |Affiliate Marketing उन सभी के लिए बहुत बेहतर साबित होगी जो लोग ब्लॉग लिखते हैं |
Affiliate Marketing क्या है ?
आज कल ज्यादातर Online Shopping का Trend(प्रचलन ) है |जिससे ज्यादातर लोग किसी भी product को अनलाइन puchase (खरीदना ) पसंद करते हैं|दुनिया मे जितनी भी कम्पनियाँ हैं वो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक program करती हैं जिसे Affiliate Program कहते हैं | अनलाइन समान बेचने वाली बहुत सी कम्पनियां हैं जो Affiliate Program चलाती हैं जैसे -Amazon , Snapdeal, Clickbank आदि | इन सभी कंपनी के Affiliate Program से जुड़कर समान बेचना होता है जो किसी भी माध्यम से हो सकता है मतलब आप प्रोडक्ट को किसी भी सोशल मीडिया से SELL कर सकते हैं | जब किसी भी कंपनी का Product बिक जाता है तो COMPANY कुछ COMISSION देती है जो भिन्न -भिन्न प्रोडक्ट पर अलग -अलग होता है | इसी को Affiliate Marketing कहते हैं |
इस प्रकार से कोई भी COMPANY अपने BUSSINESS को बढ़ाने के लिए Affiliate Progaram चलाती हैं |जिससे कंपनी अपने Product को ज्यादा से ज्यादा बेंच सके |
|
Affiliate Marketing gives a lot of money |
Affiliate Marketing कैसे की जा सकती है ?(How to start Affiliate Marketing )
Affiliate Marketing को करने के लिए सर्वप्रथम Aiffiliate Program से जुड़ना होगा |आज कल बहुत सारी कम्पनीयां Affiliate Program को चलाती हैं | जिसमे जॉइन होकर अपनी पसंद के अनुसार आप प्रोडक्ट SELL कर सकते हैं | जिससे कंपनी आपको कुछ COMMISSION देती है |
कंपनी की वेबसाईट पर उपलब्ध PRODUCT लिंक Generate करना पड़ता है फिर online promote कर देना होता है | आपके पास जो Audience है उसके पास product को शेयर कर दो अगर पसंद आता है तो आपके द्वारा दी गई लिंक से शॉपिंग करेंगें तब आपको commission मिल जाएगा है | इस तरह से ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट SELL होंगे तो INCOME यानि PROFIT होगा |
आधुनिक समय मे बहुत से Plateform हैं जिससे आप Affiliate Marketing कर के लाखों रुपये earn कर सकते हो जैसे -
|
Social Media like Facebook , Youtube ,Instagram and Tweeter |
1)Blogging ~
ब्लॉगिंग आज के युग मे बहुत ही अच्छा plateform है जिससे आप Afiiliate करके रुपये कमा सकते हो |अगर आपका कोई ब्लॉग नहीं है तो सोंच क्या रहे हो अभी से स्टार्ट करो और Earning करना शुरू करो |
2)Youtube ~
यूट्यूब भी बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म है इस plateform में बहुत ही ज्यादा मात्रा audience है जिससे आपको ज्यादा TRAFFIC मिल जाता है product आसानी से sell हो जाते हैं |
3)Whatsapp ~
Whatsaap लगभग सभी के फोन मे होता है जो ONLY मैसेज ,विडिओ और अन्य चीजों के लिए नहीं है बल्कि Earn भी कर सकते हो |बस वो आप पर Depend है आप USE कैसे उसे करते है |
4)Facebook ~
Facebook भी billions audience का संग्रह है |अगर इस प्लेटफॉर्म पर Affiliate Marketing करें तो ज्यादा Traffic मिल जाता है |
दोस्तों ये ब्लॉग कैसा लगा ?यदि इस ब्लॉग से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे शेयर करें |
Comments
Post a Comment