दशहरा क्या होता है ?दशहरा क्यों मनाया जाता है ? दशहरा हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है | जब भगवान श्री राम जी ने अहंकारी लंकापति रावण का वध किया था उसी के उपलक्ष मे मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है | दशहरा को कई नामों से भी जाना जाता है जैसे विजयादशमी,बिजोया और आयुध - पूजा | इस पर्व को अश्विन यानि कुवार मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है | भगवान राम ने अहंकारी लंकापति रावण का वध इसी दिन किया था और इसी के साथ देवी दुर्गाजी ने नौ रात और दस दिन का युद्ध करके महिषासुर पर विजय प्राप्त कर लिया था |इस पर्व को असत्य पर सत्य की विजय को पाने के रूप मे मनाया जाता है | इस पर्व को दशमी के दिन विजय मिलने के कारण इसको विजयादशमी के नाम से जाना जाता है | श्री राम चंद्र भगवान दशहरा कब है ? दशहरा का पर्व इस साल यानि 2021 मे 15 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा | यह पर्व दीपावली के ठीक 20 दिन पहले मनाने को मिलता है | दशहरा के दिन क्या किया जाता है ? दशहरा पर्व के दिन अस्त्र तथा शस्त्र का पूजन यानि पूजा किया जाता है | इसी पर्व में श्रद्धालु ब्यक्ति रात
Affiliate Marketing क्या है |Affiliate Marketing कैसे शुरू कर सकते हैं ? दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है | आज मैं इस ब्लॉग के द्वारा आपको बताऊँगा कि Affiliate marketing क्या होता है |Affiliate Marketing आज के युग मे एक बेहतरीन plateform बन चुका है जिसके द्वारा लोग घर बैठकर लाखों रुपये कमा रहे हैं | आज इंटरनेट के द्वारा कई ब्यक्ति Earning कर रहे है | जिनमे से Highest Earning का Source , Affiliate Marketing है |Affiliate Marketing उन सभी के लिए बहुत बेहतर साबित होगी जो लोग ब्लॉग लिखते हैं | Affiliate Marketing क्या है ? आज कल ज्यादातर Online Shopping का Trend(प्रचलन ) है |जिससे ज्यादातर लोग किसी भी product को अनलाइन puchase (खरीदना ) पसंद करते हैं|दुनिया मे जितनी भी कम्पनियाँ हैं वो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक program करती हैं जिसे Affiliate Program कहते हैं | अनलाइन समान बेचने वाली बहुत सी कम्पनियां हैं जो Affiliate Program चलाती हैं जैसे -Amazon , Snapdeal, Clickbank आदि | इन सभी कंपनी के Affiliate Program से जुड़कर समान बेचना होता है जो किसी भी माध्यम से हो सकता है मतलब आप